बुधवार, 23 जुलाई 2008

बाड़ रहे सो जला दिए साले

आज पेश-ए-खिदमत हैं दकन के मजाहिया शायर शमशेर कुंडागली के चंद अश'आर (एक मुशायरे में सुने थे दस साल पहले)


काम ख़ुद उन बुरा किए साले
नाम मेरा बता दिए साले

धुन में रम्मी की बीडियाँ पीको
मेरा बिस्तर जला दिए साले

गद्धे का पूं उने मुबारक भई
मेरा बाजा बजा दिए साले

खेत की देखभाल तो छोडो
बाड़ रहे सो जला दिए साले

नाम से रोशनी के क्या बोलूँ
मेरी कथडी जला दिए साले

मेड इन इंग्लैंड बोलको व्हिस्की
थू-थू देसी पिला दिए साले

मुर्गियां मेरी काटको खा गए
दाल मुझको खिला दिए साले

खुत्ते सब बस्ती के मुझे काटतईं
पीछे पुच्छा लगा दिए साले

(खिसियानी बिल्लियों के लिए खम्भा सादर समर्पित).

12 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छा लगा शमशेर कुंडागली को पढ़ना. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. गजब के तेवर हैं भाई ...

    सजीव सारथी
    www.podcast.hindyugm.com

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या चतुर्वेदी जी संसद का झटका लग गया है क्या ?बडे दिनो बाद लिखी और गाली लिख दी !हा हा हा

    सत्य कहा आपने और क्या है हमारे बस मे

    जवाब देंहटाएं
  4. मज़ेदार हुजूर..ये दक्कनी तड़का तो अलग अंदाज का लगा !

    जवाब देंहटाएं
  5. खुत्ते सब बस्ती के मुझे काटतईं ... विजय भाई, यही आजकल मेरी भी परेशानी है.

    आनन्द आया.

    जवाब देंहटाएं
  6. are minya, musalle ho to vahi yaad rakhoge na. shail chaturvedi jo tumhare baap ke barabar tha usake kavitayen kyon yaad rakhoge? usase bada haasy kavi koee huee hai kyaa/

    जवाब देंहटाएं
  7. खेत की देखभाल तो छोडो
    बाड़ रहे सो जला दिए साले
    बहुत खूब ...इंसानों की फितरत वर्तमान दौर में शायद ऐसी ही हो गइ ...लेकिन ऐसे लोगों के लिये ये भदेस पंक्तियां पेशे खिदमत है ..जो तोको कांटा बुए ..ताहि बोये तू भाला ..तब ससुरा को पता चलेगा ..पडा किसी से पाला ...

    जवाब देंहटाएं
  8. बाप रे बाप ! इतना गुस्सा चतुर्वेदी जी ! मगर आप इतनी शराफत दिखाते क्यों रह गए !
    "आप लल्लू से क्यों रहे बैठे
    और वे घर जला गए साले"

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत मजाकिया पर सही रचना है. धन्यवाद सबसे बांटने के लिए.

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रभुजी - ये तो ठीक है - अब कुछ वैसा भी पढाएं जैसा पांडे जी ने समय पहले कबाड़खाने में पढाया - क्या कहते हैं ? - मनीष

    जवाब देंहटाएं
  11. मजेदार है पहली नजर में, दूसरी में करूणा जगाती, तीसरी में दुःख और चौथी में प्रतिरोध।

    जवाब देंहटाएं

मेरी नई ग़ज़ल

 प्यारे दोस्तो, बुजुर्ग कह गए हैं कि हमेशा ग़ुस्से और आक्रोश में भरे रहना सेहत के लिए ठीक नहीं होता। इसीलिए आज पेश कर रहा हूं अपनी एक रोमांटि...